दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट लगातार जारी है। वही गुरुवार को पेट्रोल 5 पैसे सस्ता हुआ तो वहीं डीजल की कीमतों में भी 8 पैसे तक की कमी आई। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का यह सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield ने भारत में लॉन्च की नई बाइक, जानें इसकी कीमत
गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 69.74 रुपये, 71.84 रुपये, 75.36 रुपये और 72.36 रुपये प्रति लीटर हो गईं। वहीं चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 63.76 रुपये, 65.51 रुपये, 66.72 रुपये और 67.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।