देश में कोविड से स्वस्थ होने वालों की संख्‍या एक करोड 16 हजार से ज्‍यादा हुई | Nation One

देश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1 करोड से अधिक हो गई है। अब तक एक करोड 16 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। प्रति दिन संक्रमण ग्रस्‍त होने वालों की संख्‍या भी लगातार कम होकर 25 हजार से नीचे बनी हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान केवल 20 हजार 346 मामले सामने आए हैं। इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या लगभग दो लाख 28 हजार है। इनमें से लगभग 60 प्रतिशत रोगी घर पर आइसोलेशन में हैं।

संक्रमण मुक्‍त होने वालों की दर लगातार बढते हुए 96.36 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 19 हजार 587 लोग ठीक हुए हैं।

राष्‍ट्रव्‍यापी बुनियादी सुविधाओं, राज्‍यों तथा केन्‍द्रशासित प्रदेशों में नियमों का सख्‍ती से पालन और डॉक्‍टरों, अर्धचिकित्‍सा बलों तथा कोरोना योद्धाओं के समर्पित प्रयासों से संक्रमण मुक्‍त होने वालों की संख्‍या लगातार बढ रही है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि इससे मृत्‍यु दर में भी कमी आई है। इस समय यह 1.45 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटो के दौरान 222 लोगों की मौत हुई है।