इंडोनेशिया सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 429, कई लोग हुए बेघर..
इंडोनेशिया: इंडोनेशिया में शनिवार को आई सुनामी से मरने वालों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। कल 373 लोगों के मरने की खबर आई थी जो कि आज बढ़कर 429 हो गई है और 1,400 से अधिक लोग घायल भी हैं। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता स्तुपो पूर्वो नुग्रोहो ने बताया कि मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 429 हो गई और कम से कम 128 लोग लापता हैं।
यह भी पढ़ें: ऐसी है 2019 में जीत की रणनीति, इस अभियान के तहत अब घर-घर में खिलेगा कमल
शवों की खोज में लगे सैनिकों, सरकारी कर्मियों और स्वयंसेवियों को तटों पर फैले मलबे में शव मिले और रोते-बिलखते परिजनों ने शवों की पहचान की। रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1,485 लोग घायल हुए हैं, 154 लापता हैं जबकि 16,082 बेघर हुए हैं। सुंडा स्ट्रेट पर एनाक क्राकाटोओ ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद आई सुनामी ने इंडोनेशिया के जावा और सुमात्रा द्वीप में शनिवार देर रात तबाही मचाई।