नहीं थम रहा बदमाशों का कहर, चोरी कर तमंचा लहराकर हुए फरार
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी में दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हुए। लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर जिले के आला अफसर मौके पर एसपी और डीआईजी भी पहुंचे।
बता दें कि आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के बसगित गांव निवासी मिथिलेश दुबे मुबारकपुर के जमुड़ी गांव में जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं। आज दिनदहाड़े दोपहर में जनसेवा केंद्र में बाइक से तीन बदमाश आये और केंद्र में घुसकर तमंचा के बल पर जनसेवा केंद्र में रखा डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गये। बदमाशों को भागता देख स्थानीय लोगों ने पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल हो गये।
घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक व डीआईजी मौके पर पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 5 टीम गठित कर कार्रवाई में जुटी है।
आजमगढ़, युपी से राकेश वर्मा की रिपोर्ट