नई दिल्ली: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी ‘ का फर्स्ट लुक रिलीज हो
गया है। अक्षय कुमार एक बार फिर जांबाज पुलिस अफसर के रोल में हैं और खतरनाक अंदाज में पोस्टर में नजर आ रहे हैं। फिल्म को रिलीज डेट भी मिल गई है। ‘सिंघम’ और ‘सिम्बा’ जैसी पुलिस अफसरों पर बनी सुपरहिट फिल्म देने वाले रोहित शेट्टी ‘सूर्यवंशी को डायरेक्ट कर रहे हैं और दिलचस्प यह कि अक्षय कुमार की इस एक्शन फिल्म को ईद 2020 में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर और कोरबा जिले के दौरे पर, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
अभी तक अपनी अधिकतर फिल्में अजय देवगन के साथ बनाने वाले रोहित शेट्टीपहली बार अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस चीफ की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी होगा।
https://www.instagram.com/p/BunJCPoH1Xe/