रोहित की मौत के मामले ने लिया नया मोड़, शक के घेरे में आए परिवार के सदस्य, पुलिस कर रही पुछताछ

रोहित की मौत के मामले ने लिया नया मोड़, शक के घेरे में आए परिवार के सदस्य, पुलिस कर रही पुछताछ

दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। अभी तक तो रोहित तिवारी को मौत को हार्ट अटैक माना जा रहा था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे के अनुसार अब इस मामले को हत्या के रूप में देखा जा रहा है। रोहित शेखर तिवारी की मौत में हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस की तफ्तीश परिवार तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित के घर पहुंच गई है। यहां टीम रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी, पत्नी और उनके ससुर से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, दो हिस्सों में बंटी पूर्वा एक्सप्रेस, 100 से अधिक यात्री घायल

टीम में पूछताछ के लिए महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। बता दें, शुक्रवार रोहित के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उनकी मौत मुंह दबाने से हुई है, जिसके बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित के घर में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। रोहित के घर में 7 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें से 2 काम नहीं कर रहे थे। इसके अलावा रोहित जहां मृत पाए गए थे, उस मौका-ए-वारदात की भी छानबीन की गई।