बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की जीरो पर लगी रोक, दूसरे दिन में हुई सिर्फ इतने करोड़ की कमाई.
मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इस साल के अंत में अपनी इकलौती फिल्म ‘जीरो’ लेकर मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उस पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की केमिस्ट्री को भले ही लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन फिल्म के रिव्यू से फिल्म को काफी नुकसान पहुंचा।
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में सुनामी ने मचाई तबाही, 43 लोगों की मौत, 600 से ज्यादा घायल
फिल्म ने दूसरे 18.22 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह कलेक्शन पहले दिन भी कम है। यानी दर्शकों को यह फिल्म अपनी ओर आकर्षित करने में नाकाम हो रही है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 15 प्रतिशत की कमाई गिर सकती है। फिलहाल पहले दिन 20.14 करोड़ का कलेक्शन किया था। जहां शाहरुख ने वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद लगा रखी होगी, अब लग रहा है कि उन्हें एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है।