Tesla Shares : मस्क ने टेस्ला के बेचे 4 अरब डॉलर के शेयर, 52-वीक लो पर आया स्टॉक | Nation One
Tesla Shares : ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने अपनी टेस्ला कंपनी के 19.5 मिलियन शेयर बेच दिए हैं। इन शेयरों की कीमत करीब 3.95 बिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 32.5 हजार करोड़ रुपये) है। टेस्ला के शेयर बेचने से एलन मस्क की नेटवर्थ में काफी गिरावट दिखने को मिली है।
रॉयटर्स ने इस बारे में जानकारी साझा की। एलन मस्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब उन्होंने कुछ ही दिन पहले ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।
Tesla Shares : एलन मस्क की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर नीचे पहुंची
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर टेकओवर के बाद एलन मस्क काफी अधिक व्यस्त हो गए हैं। इसका सीधा असर टेस्ला के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि टेस्ला के शेयर 52 सप्ताह के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर नीचे पहुंची है। हालांकि, इन सब के बाद भी एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।
तमाम रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एलन मस्क की संपत्ति लगातार कम हो रही है। बीते 2 दिन में ही उनकी संपत्ति में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
Tesla Shares : दिन-रात काम कर रहे एलन मस्क
एलन मस्क 27 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक तौर पर ट्विटर के मालिक और सीईओ बने। ट्विटर कंपनी का बॉस बनने के बाद एलन मस्क कई तरह के बड़े बदलाव और फैसले ले रहे हैं।
एलन ने खुद बताया कि वे पहले हफ्ते में 78 घंटे काम करते थे, जो अब बढ़कर 120 घंटे हो गया है। उनका कहना है कि एक बार ट्विटर का कारोबार सही तरह से चलना शुरू हो जाएगा, तो उनके ऊपर दबाव कम हो जाएगा।
Also Read : Twitter : Elon Musk का नया फरमान, Parody Accounts पर अब होगा कार्रवाई | Nation One