तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने CAA को लेकर कही ये बात…
देशभर में CAA और NRC कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इस पर बॉलीवुड से भी कई दिग्गज कोई विरोध में तो कोई समर्थन में दिखता नजर आ रहा है। इसी बीच तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। रजनीकांत तमिल फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान रखते हैं।
रजनीकांत ने कहा है कि अगर इस कानून से देश के मुस्लिमों को जरा भी परेशानी होती है तो सीएए और एनआरसी का सबसे पहले मैं ही विरोध करूंगा। यह कानून देश के लोगों की नागरिकता छीनने की बात करता ही नहीं है। कुछ राजनैतिक दलों द्वारा इसके बारे में लोगों में भ्रामकता फैलाई जा रही है। जो कि गलत है। आपको बता दें बॉलीवुड से अभी तक स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह राजपूत, पूजा भट्ट, जीशान अयूब, प्रकाश राज आदि ने इस कानून का विरोध किया।