फिल्म केदारनाथ को लकेर हाइकोर्ट के फैसले से सुशांत को मिली राहत ,जानिए क्यों..

फिल्म केदारनाथ को लकेर हाइकोर्ट के फैसले से सुशांत को मिली राहत ,जानिए क्यों..

देहरादून: लव जिहाद के कारण विवादों में घिरी सुशांत राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ के रिलीज पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। इसके साथ ही याचिका को खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फिल्म के खिलाफ डीएम रुद्रप्रयाग को प्रत्यावेदन देने को कहा है। हिंदू संगठनों व तीर्थ पुरोहितों के द्वारा इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई थी लेकिन हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विस सत्र का आज तीसरा दिन, सदन में तीन विधेयक किए जाएंगें पारित…

बता दें कि गढ़वाल के स्वामी दर्शन भारती की ओर से याचिका पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन की एकलपीठ पर सुनवाई हुई। गढ़वाल के स्वामी दर्शन भारती की ओर से की गई याचिका में कहा गया था कि यह फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है। फिल्म की पटकथा में केदारनाथ त्रासदी के साथ हिंदू आस्था व मान्यता पर चोट की गई है। बता दें कि फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों व तीर्थ पुरोहितों की आपत्ति को देखते हुए राज्य सरकार ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है।