भूखे बेजुबान जानवरों के लिए आगे आया अध्ययन लहर, इस तरह कर रहे है मदद | Nation One
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को इस कदर अपनी चपेट में लिया है कि तमाम देशों ने इससे बचाव के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। भारत में भी 3 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन है।
लॉकडाउन की वजह से रेस्टोरेंट, ढाबे और खान-पान की अन्य दुकानें बंद होने के कारण न केवल आम जन को परेशानी हो रही है, बल्कि सड़कों और गलियों में घूमने वाले आवारा जानवर भी भूख-प्यास से परेशान है।
लोगों के निकलने पर पांबदी लगने से बंदर, गाय, कुत्ते, पक्षी आदि भूख से बेहाल हुए तो वहीं टीम अध्ययन लहर के सदस्य उनके लिए खाने का इंतजाम करने के लिए आगे आए हैं। टीम के सदस्यों ने गली, मोहल्लों एवं मुख्य मार्गो पर घूमने वाले कुत्तों, बंदरों को खाना खिलाया। इसी के साथ बेसहारा गोवंश को हरी सब्जी, रोटी, चारा आदि खिलाया।
लॉकडाउन के चलते जानवरों की भूख, प्यास के कारण बुरी हालत हो रही है। इस बात को देखते हुए अध्ययन लहर ने NOSS ( no one should suffer ) पहल की शुरूआत की जिसके तहत देशभर के अलग-अलग राज्यों से लोग इनके साथ जुड़े और NOSS के तहत अपने-अपने स्तर से कुत्तों, बंदरों और चिड़ियो को रोटी, बिस्कुट, टोस्ट एवं बेसहारा गोवंश को हारा चारा एवं सब्जियां खिला रहे है।
आपको बता दें की अध्ययन लहर के स्दस्यों द्वारा शुरूआत से ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेसबुक में अलग-अलग वीडियों संदेशों पोस्ट करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं अब उनकी यह पहल सराहनीय है।
अगर आप लोग भी इनके साथ इस अच्छे पहल में जुड़ना चाहते है तो निचें दिए गए लिंक पर जाकर इनसे संपर्क करें या निचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें
Adhyayan Lehar
ऋषिकेश – 8126571315
देहरादून – 7252028414