हाथ जोड़कर बोले अध्ययन सुमन- कंगना से मेरा कोई रिश्ता नहीं लेकिन…पढ़ें पूरी खबर | Nation One
कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने हैं. दोनों के बीच बड़ी तनातनी के बीच महाराष्ट्र सरकार अब कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के उस पुराने इंटरव्यू को आधार बनाकर करने वाली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगना ड्रग्स लेती हैं. अध्ययन ने ये आरोप भी लगाया था कंगना ने उन्हें जबरदस्ती ड्रग्स दिए थे.
इस पूरे मामले में अपना नाम आते देख हाल ही में अध्ययन सुमन ने एक वीडियो ट्वीट किया और हाथ जोड़कर ये अपील की कि कंगना के इस मसले पर उन्हें न घसीटा जाए. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो में सबसे अपील करते हुए कहा है, ‘दरअसल, मैं कल से बहुत ज्यादा परेशान हूं, क्योंकि मेरा नाम फिर से उस इंटरव्यू को लेकर घसीटा जा रहा है, जो मैंने साल 2016 में दिया था.’
https://twitter.com/AdhyayanSsuman/status/1303750314508521478
अध्ययन ने आगे कहा, ‘मैं हाथ जोड़ता हूं आप सभी से कि प्लीज मुझे इस मामले में न घसीटें, जो मुझे कहना था, वो मैंने 2016 में कह दिया था, तब मुझे और मेरे परिवार को नेशनल टेलीविजन पर निशाना बनाया गया था. बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं. 11-12 साल के संघर्ष के बाद अब आगे बढ़ना चाहता हूं. आप सभी का बहुत प्यार मिला है. कंगना रनौत से मेरा कोई रिश्ता नहीं है और आगे भी कोई रिश्ता नहीं रहेगा, लेकिन हमारी लड़ाई एक है, जस्टिस फॉर सुशांत.’