SSR Case : रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट करवा सकती है CBI | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई पिछल 9 दिनों से जांच कर रही है। इस केस में मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को सीबीआई ने 10 घंटे तक पूछताछ की थी आज भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मगर इस बीच बड़ी खबर ये है कि सीबीआई सुशांत सिंह मौत मामले का सच सामने लाने के लिए रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने पर विचार कर रही है। सूत्रों की मानें तो अगर सुशांत सिंह के मौत की गुत्थी पूछताछ से नहीं सुलझती है तो जांच एजेंसी रिया चक्रवर्ती समेत अन्य मुख्य संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है।
माना जा रहा है कि जांच एजेंसी रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार सीबीआई के सामने पेश हुईं रिया चक्रवर्ती शुक्रवार रात 9 बजे के बाद सांताक्रूज में डीआरडीओ अतिथि गृह से रवाना हुईं। अधिकारी ने कहा कि उन्हें दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस से निकलने के बाद मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में पहुंची। यहां रिया ने मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। रिया ने अपनी लिखित शिकायत में गलत मीडिया ट्रायल का आरोप लगाया और कहा कि मीडिया उन्हें परेशान कर रही है। उनके घर के बाहर भीड़ लगा रही है जिससे बाकी लोगों को परेशानी हो रही है।
दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती से ड्रग एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है। दरअसल हाल ही में रिया और गौरव आर्य नाम के शख्स की कथित व्हाट्सएप चैट सामने आई है जिसको लेकर उनसे सवाल हुआ। रिया के व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने गौरव आर्य को 31 अगस्त तक पेश होने के लिए समन भेजा है। गोवा में गौरव होटल चलाता है। प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती के दो मोबाइल फोन क्लोन किए हैं। इन दोनों ही फोन का डाटा एनालाइज किया जा रहा है।
बता दें कि सीबीआई की टीम सुशांत मौत मामले की जांच के लिए बीते 9 दिन से मुंबई में है। गुरुवार को उन्होंने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। सीबीआई अब तक पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
मालूम हो कि सुशांत 14 जून को बांद्रा वेस्ट में मोंट ब्लैंक बिल्डिंग में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरुआत में मुंबई पुलिस ने मामले में एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज की थी। उन्होंने भी रिया से पूछताछ की थी, उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय और अब सीबीआई। इसके अलावा सीबीआई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ ड्रग्स के एंगल की भी जांच करने की प्रतीक्षा में है।