दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री के दावे को किया खारिज, कहीं ये बात | Nation One

दक्षिण अफ्रीका के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ज्‍वैलिनी मखिज ने ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि कोरोना वायरस का नया रूप अधिक संक्रामक है।

एक वक्‍तव्‍य में मखिज ने कहा कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि कोरोना वायरस का नया रूप अधिक गंभीर प्रकृति का है या इससे ब्रिटेन में मृतकों की संख्‍या बढ़ रही है या विश्‍व में किसी अन्‍य रूप की ही कड़ी है।

हालांकि कोरोना वायरस का नया रूप सबसे पहले ब्रिटेन में और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका में पाया गया और अब पूरे विश्‍व में फैल रहा है। जर्मनी, स्विट्जरलैंड और जापान ने कोरोना वायरस के नये रूप के पहले मामलों की पुष्टि की है।

इससे पहले, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और बेल्जियम ने भी कहा था कि इसका संबंध ब्रिटेन में पाए गए नए रूप से ही है। लगभग 50 देशों ने कोरोना वायरस के नये रूप के कारण ब्रिटेन से आने-जाने वाली हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ब्रिटेन ने भी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रोक लगा दी है।