World’s Secret Agencies : दुनिया की कुछ सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसी, जिनसे डरते हैं बड़े से बड़े आतंकी संगठन | Nation One
अमेजन प्राइम की लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित बेवसीरीज द फैमिली मैन में हमें एक खुफिया एजेंसी देखने को मिली जिसका नाम Threat Analysis and Surveillance Cell (TASC) था। बेवसीरीज मे दिखाया गया कि अपने देश की सुरक्षा के लिए TASC किसी भी हद तक जा सकती थी।
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे ही कुछ खुफियां एजेंसियां दुनिया मे आज भी मौजूद है, जिनका नाम सुनते ही दुश्मन डर से काँप उठते हैं। खुफिया एजेंसियां देश की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए, उनसे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काफी उपयोगी होती हैं। यह एजेंसियां शांत मगर शातिर तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाती है।
आइए जानते है विश्व की कुछ सर्वश्रेष्ठ खुफिया एजेंसियों के बारे में :
सीआईए (CIA)
सीआईए अमेरिका की खुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना 26 जुलाई 1947 में हुई थी। इसका मुख्यालय वर्जीनिया में है। सीआईए को बेहतर नेटवर्क, साहस और तकनीकी के उपयोग के लिए पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सक्षम और ताकतवर माना जाता है। सीआईए साइबर क्राइम, आतंकवादियों को रोकने समेत विदेशों से सूचना एकत्रित करने मे माहिर है। आपको बता दें की विश्व में अमेरिका का जो स्वत्व है, उसका कारण सीआईए का होना है। इनका दुनियाभर की गुप्त संस्थाओं के साथ बेहतरीन संबंध है।
रॉ (RAW)
रॉ यानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, हमारे देश भारत की खुफिया एजेंसी है। एजेंसी की स्थापना 21 सितंबर 1968 में हुई थी। जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। जानकारी के लिए बता दें कि रॉ विदेशी मामलों को देखता है। यह एजेंसी भारत के प्रधानमंत्री के अलावा किसी के प्रति जवाबदेह नहीं है। रॉ राजनैतिक, सैन्य, आर्थिक और वैज्ञानिक विकास पर नजर बनाए रखती है। रॉ ने साल 1971 में बांग्लादेश के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई थी। एजेंसी के सारे काम काबिल-ए-तारीफ है।
एमआई-6 (MI-6)
एमआई-6ब्रिटेन कीखुफिया एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1909 में हुई थी। एमआई-6 कामुख्यालय लंदन में है। एजेंसी ने ब्रिटेन की जीत में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। यह भी कहा जाता है कि हिटलर को हराने में भी इस एजेंसी ने बड़ी भूमिका निभाई। एमआई-6 इंटेलिजेंस सर्विसेज एक्ट 1994 से जुडी है।
आईएसआई (ISI)
आईएसआई यानी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस पाकिस्तान की इंटेलिजेंस सर्विस। इसे दुनिया की नंबर एक खुफिया एजेंसी माना जाता है। जिसकी स्थापना ऑस्ट्रेलिया में जन्म ब्रिटिश आर्मी अफसर आर. कैथोम ने साल 1948 में की थी। इसका मुख्यालय इस्लामाबाद के शहराह ए सोहरावर्दी में है। आईएसआई को दुनिया के शीर्ष इंटेलिजेंस एजेंसियों में शामिल किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें की देश की सुरक्षा के नाम पर आईएसआई पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप भी लगते हैं। यह पाकिस्तान की सबसे महत्वपूअव एजेंसी है।
मोसाद (Mossad)
यहइज़राइल की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी है. जिसकी स्थापना 13 दिसंबर 1949 को हुई थी। इसका मुख्यालय टेल अवीव है। मोसाद दुनियाभर में यहूदी समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए काम करता है।
जब 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में आतंकियों ने इजरायल के 11 खिलाड़ियों की हत्या कर दी थी, तो मोसाद ने एक लंबा ऑपरेशन चलाकर एक-एक आतंकी को चुन-चुनकर मारा था। यह भी कहा जाता है कि मोसाद की निगाह पर अगर कोई चढ़ जाता है उसका बचना बहुत मुश्किल हो जाता है।