मुबंई: सलमान खान की शादी का जितना उनके परिवार वाले इंतजार कर रहे हैं, उतना ही इंतजार सलमान के फैन्स भी कर रहे हैं। सभी जानना चाहते हैं कि सलमान शादी कब करेंगे? अब सलमान की शादी को लेकर एक नई खबर सामने आई है। खान परिवार के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि असल में सलमान अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और इस वजह से वो किसी और को उतना महत्व नहीं दे पाते।
यह भी पढ़ें: रवि किशन 23 अप्रैल को गोरखपुर से करेंगे पर्चा दाखिल, सीएम योगी भी होंगे शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सलमान अपने परिवार से निस्वार्थ प्यार करते हैं और उनके प्यार के आगे सलमान कहीं और अपना प्यार नहीं बांट सकते। सलमान को लगता है कि पार्टनर से कमिट करना और फिर उसे उतना शत-प्रतिशत न दे पाना उसके साथ गलत होगा। यही वजह है कि वो अभी तक सिंगल हैं।’