स्कोडा सेडान कार लवर्स के इंतजार की सीमा समाप्त होने वाली है। बता दें कि ऑटो इंडिया ने अपनी आने वाली स्लाविया सेडान को लॉन्च करने की तारीख का खुलासा कर दिया है औऱ कंपनी इसे 28 फरवरी को लॉन्च करेगी। कार को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। वहीं 3 मार्च को 1.5-लीटर TSI इंजन वाले वैरिएंट को लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बता दें कि करीब 3 महीने से स्कोडा स्लाविया की बुकिंग जारी है और अब लोग इसे चलाने के लिए काफी उत्साहित है। Skoda Slavia को कंपनी के लोकलाइज्ड MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। हालंकि यह उन चार नए प्रोडक्ट्स का हिस्सा है, जिन्हें कंपनी भारत 2.0 स्ट्रेटजी के तहत फॉक्सवैगन के साथ लॉन्च करने का प्लान बना रही है।
स्कोडा स्लाविया की कीमत 10 लाख से 17 लाख के बीच होगी।
बता दें कि Skoda Slavia में दो इंजन ऑप्शन होंगे। एक ऑप्शन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन 115hp तक की पावर जेनरेट कर करेगा और दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन 150hp तक की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। साथ ही स्कोडा में 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। स्कोडा स्लाविया एक प्रीमियम मिड साइज सेडान कार है।

स्लाविया का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज,हुंडई वरना और होंडा सिटी से किया जाएगा।