Sidhu Moose Wala Post Mortem : शरीर में मिली 24 गोलियां, फेफड़ा और लिवर हुआ छलनी | Nation One

Sidhu Moose Wala Post Mortem

Sidhu Moose Wala Post Mortem : पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आ चुकी है। मूसे वाला के शरीर पर 24 गोलियां लगने के निशान मिले थे। अब इस रिपोर्ट से पता चला है कि दो जगह ऐसी गोलियां लगीं, जिसने मूसे वाला की जान मौके पर ही ले ली थी।

उधर, पुलिस अभी तक आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच डॉक्टरों के पैनल ने मूसेवाला के मृत शरीर का पोस्टमार्टम किया था। इसमें बताया था कि मूसे वाला के शरीर पर 24 गोलियों के निशान मिले। अब ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई है।

इसमें बताया गया है कि दो जगह गोलियां लगना मूसे वाले के लिए बेहद घातक साबित हुआ। इन गोलियों ने फेफड़े और जिगर को पंचर कर दिया। दूसरी गोली लीवर पर लगी और एक गोली पसलियों के पीछे फंस गई। ऐसे में अत्यधिक रक्तस्राव होने की वजह से सिद्धू मूसे वाला की मौके पर ही मौत हो गई।

Sidhu Moose Wala Post Mortem : कनाडा में रहकर गैंग ऑपरेट

बता दें कि सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के पीछे फरीदकोट निवासी गैंगस्टर गोल्डी बरार का नाम बताया जा रहा है। वो कनाडा में रहकर गैंग को ऑपरेट कर रहा है। गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है।

लॉरेंस बिश्नोई उत्तर भारत के बड़े गैंगस्टरों में शुमार है। उसे डर है कि पंजाब पुलिस सिद्धू वाला हत्याकांड के चलते उसका एनकाउंटर कर सकती है। उसने कोर्ट में अर्जी लगाई है कि उसे पंजाब पुलिस के साथ नहीं भेजा जाए बल्कि तिहाड़ से ही ट्रायल चलता रहे।

उधर, पुलिस सिद्धू वाला हत्याकांड में इस्तेमाल गाड़ी अरेंज करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से जांच कर रही है।

Also Read : KK Death : मशहूर गायक केके का लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन, असामान्य मौत की आशंका | Nation One