Shocking: दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक, पार्क में खेल रही 3 साल की बच्ची को कुत्तों को नोच-नोच कर मार डाला | Nation One

नई दिल्ली : मोती नगर (Moti Nagar) स्थित डीडीए पार्क (DDA Park) में तीन साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। घटना 17 दिसंबर की है। ये बच्ची पार्क में खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों का झुंड वहां पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया।


दरअसल, पार्क में बैठी बच्ची को कुत्तों ने इस कदर लहूलुहान कर दिया की वह बेसुध होकर गिर गई। आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस के अलावा इलाके के एसडीएम जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस का कहना है कि इस बात को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है कि कहीं बच्ची को पहले ही किसी ने मार तो नहीं दिया था।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बिहार (Bihar) निवासी गोपाल राम मोती नगर में डीएलएफ के पास डीडीए पार्क स्थित झुग्गी में परिवार के साथ रहते हैं। गोपाल और उसकी पत्नी मुन्नी डीडीए पार्क में माली हैं। 17 दिसंबर की दोपहर 2.45 बजे गोपाल और मुन्नी पार्क में काम कर रहे थे। उनके तीन बच्चे पार्क में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक 5-6 कुत्ते तीन साल की बेटी लक्ष्मी पर टूट पड़े। कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला। शोर-शराबा हुआ तो गोपाल और मुन्नी की नजर लक्ष्मी पर गई। दोनों ने किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया। बच्ची लक्ष्मी के शरीर को कुत्तों ने फाड़ दिया था। बच्ची बेहोश हो गई थी। तुरंत गोपाल अपनी बेटी को नजदीकी अस्पताल ले गया, वहां डॉक्टर्स मृत घोषित कर दिया गया।

बच्ची के पेट पर एक लंबा घाव भी मिला
डॉक्टर्स के मुताबिक, बच्ची के पेट में एक लंबा घाव भी मिला है, जिससे पुलिस को शक है कि कहीं ये हत्या का मामला तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि ये भी पता लगाया जा रहा है कि गली के कुत्तों में कोई पेट डॉग तो नहीं था। अगर इनमें कोई पालतू कुत्ता हुआ तो उसके मालिक के खिलाफ केस बनेगा।

आवारा कुत्तों के हमले में कक्षा आठ की छात्रा की मौत
बीते 11 दिसंबर को यूपी के अमरोहा में आवारा कुत्तों ने कक्षा आठ की छात्रा को नोंच-नोंच कर मार डाला। छात्रा बड़ी बहन की शादी की दावत के गंदे पत्तल कूड़ी पर डालने गई थी। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। इस हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।