Shamshera: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हो रही है। जहां फैंस ब्रह्मास्त्र का लुक देख दंग रह गए थे। वही अब संजय दत्त की फिल्म ‘शमशेरा’ में उनके लुक से लोगो की रूह कांपने लगी। साथ फैंस काफी एक्साइटेड भी है।
बता दें कि ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर 24 जून को रिलीज होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही संजय दत्त का लुक सामने आ गया है। हालांकि फिल्म ‘शमशेरा’ में वाणी कपूर और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।
Shamshera: रणबीर कपूर के इंटरेस्टिंग बुक ने बढ़ाई फैंस की बेसबरी
फिल्म के टीजर की बात करें तो लोगो को बेहद पसंद आया है। दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए हैं। साथ ही रणबीर कपूर के इंटरेस्टिंग बुक ने भी फिल्म को लेकर फैंस की बेसबरी बढ़ा दी है।
संजय के लुक में खाकी वर्दी के साथ माथे पर तिलक और हाथ में हंटर लिए नजर आ रहे हैं। जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई हैं। दरअसल यह लुक संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: 14 घंटे की पूछताछ के बाद वरिष्ठ IAS अधिकारी रामविलास यादव गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला | Nation One
इस दौरान उन्होनें अपने किरदार का भी खुलासा किया है। फिल्म में संजय दत्त दारोगा शुद्ध सिंह के रोल में नजर आएंगे। एक ऐसे दारोगा जो बेसहायों पर जुल्म ढाता नजर आ रहे। वहीं फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी ‘शमशेरा’ से संजय दत्त का लुक शेयर किया है।
वाणी ने लुक शेयर करते हुए लिखा कुछ ऐसा
वाणी ने कैप्शन में लिखा, ‘निर्दयी’ शब्द का कोई नाम होता तो वह दारोगा शुद्ध सिंह होता!’

बता दें इस फिल्म में वाणी कपूर एक आउटम डांसर के रोल में नजर आएंगी जिन पर डकैत शमशेरा का दिल आ जाता है।

दरअसल वाणी कपूर ने इस फिल्म के लिए कथक की प्रोफेशन ट्रेनिंग ली है। हालांकि रणबीर कपूर डबल रोल मे नजर आएंगे।
इसे भी पढ़े – Bollywood: अनुष्का शर्मा ने फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग की शुरू, देखिए वायरल फोटो | Nation One
बताया जा रहा है कि करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही ‘शमशेरा’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी। यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
