Shakira Fraud Case: स्पेनिश अभियोजक ने शकीरा पर लगाए धोखीधड़ी के आरोप, उठाई आठ साल से अधिक सजा देने की मांग, जानिए पूरा मामला | Nation One

shakira fraud case

Shakira Fraud Case: आजकल धोखाधड़ी के कई मामलें सामने आ रहे हैं। इसी बीच मशहूर गायिका शकीरा पर भी एक ऐसा ही मुकदना दर्ज हुआ हैं।

जैसे की हम जानते हैं कि गायिका शकीरा के फैंस पूरी दुनियाभर में है। साथ ही उनके जबरदस्त डांस मूव पर के चर्चे हर किसी का दिल जीत लेते हैं । हालांकि अपने गाने ‘हिप्स डोंट लाई’ से रातों-रात शोहरत मिली थी।

Also Read: Car Launch: नई कार खरीद रहे हैं ,तो कर लीजिए इंतजार, जल्द लॉन्च होगी नई Swift, जानिए डिटेल | Nation One

लेकिन अब एक बुरी खबर सामने आ रही हैं । दरअसल दिग्गज गायिका को टैक्स धोखाधड़ी के मामले में एक स्पेनिश अभियोजक ने आठ साल से अधिक की सजा देने की मांग की है।

Shakira Fraud Case: इतने करोड़ रुपये जुर्माने की मांग

जानकारी के अनुसार, कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा पर 2012 और 2014 के बीच अर्जित आय पर करों में 14.5 मिलियन यूरो का भुगतान नहीं करने का आरोप लगा था। यह राशि भारतीय मुद्रा में 117 करोड़ रुपये होगी।

वहीं इसी मामले में अभियोजक ने 23 मिलियन यूरो यानी 186 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग की है।

शकीरा ने ठुकराया था समझौता प्रस्ताव

दरअसल इस मामले को बंद करने के लिए अभियोजक के कार्यालय से आए एक समझौता प्रस्ताव को शकीरा ने खारिज कर दिया था।

शकीरा नें कहा कि, वह 2012 से 2014 के दरमियान स्पेन में नहीं रहती थीं। उन्होनें कहा, “गायिका को अपनी बेगुनाही पर पूरा भरोसा है और इसलिए वह समझौता प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करती हैं।”

गौरतलब है समझौता प्रस्ताव की शर्तों का कोई खुलासा नही हुआ हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट अब इस मामले में ट्रायल चलाने और तारीख तय करने पर फैसला करेगी।

अदालत ने कहा था कुछ ऐसा

दरअसल यह मामला 2018 में सामने आया था। औऱ पहली सुनवाई 2019 में हुई थीं। जिसमें शकीरा ने कहा था कि उनकी तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं की गई है।

अदालत ने सुनवाई करते हुए कहा था, “पर्याप्त सबूत हैं कि शकीरा ने टैक्स चुकाने की प्रतिबद्धता का पालन नहीं किया है।”

Also Read: Entertainment News: सामंथा ने बांधे रणवीर सिंह की तारीफों के पुल, बोली हो गई हूं Ranveerified | Nation One

देखा जाए तो शकीरा का करियर काफी शानदार रहा है। फीफा वर्ल्ड कप 2010 के लिए उन्होंने थीम सॉन्ग ‘वाका वाका- इट्स टाइम फॉर अफ्रीका’ गाया था, जो कि आज तक लोगों की जुबान पर है। औऱ हिट गानों मे से एक है।

बता दें कि कोलंबिया के इतिहास में सबसे ज्यादा संगीत एल्बम शकीरा की ही बिकी हैं।