शाहरुख ने नहीं चुकाए पानवाले के पैसे
बनारस के मघई पान वाले के बकाया 11सौ रुपये नहीं देने पर किंग खान शाहरूख खान ट्विटर पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। एक स्थानीय अखबार की कटिंग को ट्विटर पर शेयर करते हुे कमाल आर खान ने शाहरुख के लिए लिखा है- हाय प्रोड्यूसर प्लीज इस गरीब पान वाले के पैसे भेज दो। पान भी फ्री चाहिए आप लोगों को। हद है यार।
स्थानीय अखबार में छपी खबर में दुकानदार सतीश ने बताया कि फिल्मस्टार पर 11 सौ रुपये बकाया हैं। यह भी बताया कि एक बाउंसर ने उनसे कहा था कि पैसे मिल जाएंगे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका।