कोटद्वार: बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच एक हाथी आ धमका। जिससे वहां से गुजर रहे लोगों के अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे पर गजराज सड़क पर टहलता रहा।
वहीं हाईवे पर करीब 2 किमी. तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। कुछ लोग तो दूर से ही ये नजारा अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। बता दें कि कोटद्वार दुगड्डा हाईवे पर अक्सर हाथी टहलते नजर आ जाते हैं। जिस कारण रात में इस रास्ते से गुजरना बेहद रिस्की होता है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: एक बार फिर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी BAT की घुसपैठ को किया नाकाम