
Morbi Accident : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मोरबी हादसा, इनसे जांच कराने के लिए दायर हुई याचिका | Nation One
Morbi Accident : गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका में मांग की गई है।
साथ ही कहा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देशभर में पुराने पुल या ऐतिहासिक धरोहरों में जुटने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए नियम बनाए जाने चाहिए।
इसके साथ ही याचिका में मोरबी ब्रिज हादसे की जांच शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की देखरेख में एक न्यायिक आयोग को तुरंत नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
Morbi Accident : 135 लोगों की मौत
बता दें कि रविवार की शाम गुजरात के मोरबी में केबिल ब्रिज टूट जाने से बड़ा हादसा हो गया था। घटना में 135 लोगों की मौत हो गई है।
मोरबी जिला कलेक्टर ने मंगलवार को अपडेट में बताया कि हादसे में घायल एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है।
उन्होंने बताया कि कुल 14 व्यक्ति अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। एक व्यक्ति के अभी भी लापता होने की खबर है, उसकी तलाश की जा रही है।
Morbi Accident : खोज और बचाव कार्य जारी
हादसे के लगातार दूसरे दिन मोरबी में घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य जारी है। भारतीय नौसेना और NDRF द्वारा मंगलवार को बचाव अभियान फिर से शुरू किया।
NDRF कमांडेंट प्रसन्ना कुमार ने कहा कि हमने आज खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू किया। कुछ शव के नदी के तल पर होने की आशंका है। हमने अपने गोताखोरों की मदद से ऑपरेशन फिर से शुरू किया है।
Also Read : Morbi Accident : 43 साल पहले भी मोरबी में मची थी भीषण तबाही, 1400 लोगों की हुई थी मौत | Nation One