सम्भल: उत्तरप्रदेश के सम्भल थाना क्षेत्र धनारी के ग्राम भकरौली में उधार के पैसे मांगने को लेकर दबंगों ने दुकानदार के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। दुकानदार के परिजनों का कहना है कि मारपीट के साथ-साथ लूटपाट भी की गई।
इसका साथ ही घर में रखे सामान को भी तोड़ा गया है। उक्त आरोपियों पर पिछले कई महीने पुराने रूपये उधार थे, आज दुकानदार ने वो पैसे मांग लिए तो आरोपियों ने दुकानदार के घर में मारपीट ही कर डाली जिसमें एक महिला और एक लड़के को भी गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल व्यक्तियों को थाना धनारी भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की बात की गई है।
संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट