संभल में शुक्रवार को पुलिस चौकी चौधरी सराय में एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने चोरी की घटना का खुलासा किया। खुलासा के दौरान पुलिस टीम, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में घटित हो रहे चोरी नकाब अनजानी की घटनाओं से संबंधित अपराधियों को धर पकड़ने के अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर माल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अन्य अभियुक्त फरार हो जाने में कामयाब रहे। चारो अभियुक्त शातिर अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध थाना स्तर पर व अन्य स्थानों पर दर्जन मामले दर्ज हैं।
बताते चले कि 31 जनवरी की रात्रि ग्राम मुकर्रबपुर में हाजी ज़हीर के घर मे घुसकर चार लुटेरो ने लूटपाट को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 58 हज़ार रुपये, पीली और सफेद धातु के आभूषण व अन्य सामान बरामद किया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार दो अभियुक्तों की तलाश जारी है।
संभल, उत्तरप्रदेश से मुबारक अली की रिपोर्ट