Bigg Boss 16 के घर में एंट्री लेंगे Sajid Khan, एक्स गर्लफ्रेंड जैकलीन पर करेंगे बड़ा खुलासा | Nation One

Bigg Boss 16

Bigg Boss 16 जल्द टीवी पर दस्तक देने वाला है। शो में आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि कौन-कौन शो में एंट्री ले सकता है।

खबरें हैं मुनव्वर फारुकी भी शो का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन इनको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

वहीं अब खबर यह भी आ रही है कि फराह खान के भाई और #MeToo में फंसे मशहूर डायरेक्ट साजिद खान भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। उन्हें भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि साजिद की तरफ से इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

Bigg Boss 16 : #MeToo कैंपेन में आया था शाजिद का नाम

रिपोर्ट के मुताबिक शो को मसालेदार बनाने के लिए मेकर्स साजिद को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अगर साजिद शो में आने के लिए हां कर देते हैं तो कई दबे राज लोगों के सामने आएगे। बता दें कि साजिद ने काफी समय से टीवी और इंडस्ट्री से दूरी बना रखी हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाजिद खान को भारतीय फिल्म और टेलीविजन निदेशक संघ (IFTA) ने एक साल के लिए बैन भी किया था।

इन एक्ट्रेसेस ने लगाए थे साजिद पर आरोप

ऐसा इसलिए क्योंकि मी-टू मुहिम के वक्त कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने साजिद पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। जिनमें सलोनी चोपड़ा, पत्रकार करिश्मा उपाध्याय, मंदाना करीमी, राचेल व्हाइट समेत कई महिलाओं के नाम शामिल है।

इसके अलावा डायरेक्टर का जैकलिन फर्नांडीस के साथ अफेयर भी काफी सुर्खियो में रहा था। दोनों की बात शादी तक पहुंच गई थी लेकिन अचानक ही दोनों ने राहें अलग कर ली।

गौरतलब है कि इस वक्त जैकलीन फर्नांडीस का नाम ठग सुकेश चंद को लेकर काफी विवादों में है। ईडी लगभग रोजाना एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुला रही है।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं साजिद खान

बता दे कि खुद पर बैन लगने के बाद से ही साजिद स्क्रीन से गायब हैं। उन्होंने 2018 के बाद किसी भी शो या फिल्म में काम नहीं किया है। हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

उन्होंने हाल ही में चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, सीमा सहदेह, महीप कपूर और फराह खान के साथ डिनर डेट की फोटो शेयर की थी।

Also Read : Karnataka Hijab Case में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, दी ये दलील | Nation One