दुखद: टिहरी में कार खाई में गिरी,दो की मौके पर मौत,एक घायल…

दुखद: टिहरी में कार खाई में गिरी,दो की मौके पर मौत,एक घायल...

टिहरी: टिहरी के चंबा ब्लॉक के कठुड़ नैचोली मोटर मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब अनियंत्रित होकर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबिक एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को गजा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया है।

जरूर पढ़ें: नैनीताल: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 10 लोग घायल…

जानकारी के अनुसार, बीती रात को करीब तीन बजे कठुड़ नैचोली मोटर मार्ग पर एक कार (यूके 07 एपी 4001) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक संजय (25 वर्ष) पुत्र कुंदनलाल निवासी चंबा के ग्राम खोपड़ीधार फैगुल और शीशपाल (35 वर्ष) पुत्र राजू निवासी ग्राम टिंगरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील (30 वर्ष) पुत्र सुदामा रामपुर भंडार गांव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गजा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया है।