ऋषिकेश : पुलिस ने इस तरह किया देह व्यापार का भंडाफोड़, सीए समेत पांच गिरफ्तार
ऋषिकेश: तीर्थनगरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां होटलों में देह व्यापार जैसा गंदा काम चल रहा था। ऋषिकेश में मुनिकीरेती पुलिस ने तपोवन स्थित एक होटल में दबिश देकर एक युवती सहित पांच लोगों को देह व्यापार के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में दो हरिद्वार के फैक्ट्री मालिक, एक चार्टर अकाउंटेंट और होटल का मैनेजर भी शामिल हैं।
होटल के तीन कमरें सील…
पुलिस ने होटल के तीन कमरों को सील कर दिया है। वहीं आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार ऑनलाइन चेटिंग के जरिए आरोपी देह व्यापार का धंधा चलाते थे। चेटिंग के जरिये ही लड़की दिखाई जाती थी और रेट तय किए जाते थे।
ज़रूर पढ़ें :पिथौरागढ़: देवदूत बने ITBP जवान, मां-बच्चे समेत 3 लोगों की बचाई जान
होटल में पिछले 20 दिनों से चल रहा था रैकेट…
शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि तपोवन स्थित होटल में देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार और तपोवन चौकी इंचार्ज नीरज रावत ने होटल में छापा मारा।
पुलिस ने बताया कि महिला इस होटल में पिछले 20 दिनों से रैकेट चला रही थी। साथ ही महिला द्वारा पैसों का लालच देकर अन्य युवतियों से भी ऑनलाइन संपर्क कर देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार महिला के साथ गिरफ्तार पुरुष ऑनलाइन संपर्क के जरिए ही यहां तक आए थे। आरोपी संजय भारतीया और अमित दोनों सिडकुल हरिद्वार में प्लास्टिक संबंधित फैक्ट्री के मालिक हैं। वहीं रोशन केजरीवाल सीए है।