कॉरपोरेट कंपनियों में तेज होगी अब भर्तियां-nation one
बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी है.भारतीय कॉरपोरेट कंपनियां बहुत जल्द तेजी से भर्तीया करेगी.आपको बता दे कोरोना के चलते कई कॉरपोरेट कंपनियां ने अपने स्टाफ को कम कर दिया था.जानकारी के मुताबिक संक्रमण के दौर से कई कॉरपोरेट कंपनियां नियुक्तियों तेज करेंगी.
टीमलीज एम्पलॉयमेंट आउटलुक सर्वे के मुताबिक आईटी, हेल्थकेयर, ई कॉमर्स, टेक स्टार्ट-अप और एजुकेशनल सर्विसेज, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज औैर इंश्योरेंस कंपनियों में बहालियां तेज हो सकती है.
टीमलीज के सर्वे ने कहा- आईटी, हेल्थ, कॉमर्स सेक्टर ज्यादा नौकरियां देंगे. वहीं पिछली तिमाहियों में 18 फीसदी कंपनियों ने नौकरी में दिलचस्पी दिका रही थी. टीमलीज एम्पलॉयमेंट आउटलुक से जुड़े अधिकारियों का कहना है सितंबर से ही कुछ कंपनियों का भर्तियों प्रति रुझान बढ़ने लगा था.
कुछ सेक्टर दूसरे सेक्टरों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लिहाजा उनसे जुड़ी कंपनियों में भर्तियां तेज हो रही हैं. एक खबर के मुताबिक आदित्य बिड़ला ग्रुप, इन्फोसिस, विप्रो, आरपीजी, डाबर और ल्युपिन जैसी कुछ बड़ी कंपनियां भर्तियां तेज कर सकती हैं.
कंपनी का कहना है कि डिजिटल और ई-कॉमर्स वेंचर को बढ़ावा देने के लिए उसकी भर्तियां तेज होंगी. डिजिटल मार्केटिंग और ट्रेड मार्केटिंग से जुड़ी कंपनियां भी भर्ती तेज कर सकती हैं.