Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, जान लें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स | Nation One

स्मार्टफोन आजकल के जमाने की एक अहम जरूरत बन चुका है। लेकिन यह बात भी सच है कि हर कोई महंगा स्मार्टफोन नहीं खरीद पाता है।

वहीं Realme लोगों की इस समस्या को देखते हुए अपने अलग-अलग स्मार्टफोन लॉन्च करता है, जिसके वजह से वह भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड बन चुका है।

अपनी इस कामयाबी को बरकरार रखने के लिए एक बार फिर अपने मजबूत प्रदर्शन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Realme आपके लिए जल्द लॉन्च करने जा रहा है अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 2।

आपको बता दें कि Realme के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की खबर कंपनी के CEO माधव सेठ ने अपने ट्वीटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीटर पर एक पोल क्रिएट करके इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में बताया।

बता दें कि Realme GT Neo 2 चीन में लॉन्च हो चुका है और इसकी शुरुआती कीमत चीनी बाजार में करीब 28,500 रुपये है। जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में दिवाली से पहले बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

GT Neo औऱ नियो2

Realme GT Neo 2 इसी साल लॉन्च हुए Realme GT Neo का अपग्रेडेड वेरियंट है।जानकारी ले लिए बता दें कि GT Neo भारत में Realme X7 Max के नाम से लाया गया था जिसमे चार्जिंग स्पीड कम कर दी गई थी।

वहीं दूसरी ओर नियो2 को भारत में X-सीरीज फोन के तौर पर लॉन्च नहीं किया जाएगा। लेकिन रियलमी भारत में X-सीरीज की जगह GT सीरीज को ही रिलीज करेगी।

क्यों Realme ने X सीरीज को किया डिस्कंटिन्यू

Realme GT सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी पॉप्युलर Realme X सीरीज को डिस्कंटिन्यू करने की घोशणा कर दी है।

जानकारी के अनुसार कंपनी अपकमिंग GT सीरीज के फायदे के लिए मौजूदा X सीरीज को डिस्कंटिन्यू कर रही है। X सीरीज को GT से रिप्लेस किया जा रहा है और ऐसे में अब GT ही नया X है।

X सीरीज के तहत आने वाला आखिरी स्मार्टफोन रियलमी X7 मैक्स 5G है जिसकी टक्कर मार्केट में वनप्लस नॉर्ड 2 और ओप्पो रेनो 6 प्रो से है।

Realme GT Neo 2 की खासियत

Realme GT भारत में ग्लोबल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही एंट्री करेगा। बता दें कि फोन में कंपनी 120Hz वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है।

Realme GT Neo2 : स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी जीटी नियो2 में 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। केवल इतना ही नही फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।

स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

जानकारी के मुताबित नियो2 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11ओएस के साथ आता है जिसके ऊपर कस्टमाइज्ड Realme UI 2.0 स्किन दी गई है।

हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Realme GT Neo 2 की कीमत

बता दें कि चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 28,500 रुपए है। चीन में ये स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। शुरुआती वेरिएंट 8GB और 128 GB स्टोरेज का है, इसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,500 रुपए) है।

इसके अलावा 8GB और 256 GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,800 रुपए) है और 12GB और 256 GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,200 रुपए) रखी गई है। फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि जीटी नियो2 को भारत में किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।