1 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे राव नरबीर सिंह
रेवाड़ी: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। तीन दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को दोनों प्रदेशों के नतीजे आ जाएंगे।
वहीं राज्य मंत्री राव नरबीर सिंह 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अपने धारूहेड़ा चुंगी स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मंत्री के निजी सचिव सतपाल ने बताया कि बैठक में रेवाड़ी, कोसली व बावल के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस दौरान चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।