रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति
नई दिल्ली
रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को भारत के 14वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनको मीरा कुमार से दोगुने और 65 प्रतिशत वोट हासिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको जीत की बधाई दी। मोदी ने मीरा कुमार को भी बधाई दी और कहा- उन्होंने जिस भावना के साथ चुनाव लड़ा, उस पर हम सबको गर्व है। कोविंद ने कहा, ये बेहद भावुक मौका है। मैं सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना से काम करूंगा। राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को मतदान हुआ था।
राष्ट्रपति पद पर विजयी रामनाथ कोविंद ने कहा कि हम मीरा कुमार को भी शुभकामनाएं देते हैं। जिस पद का गौरव राजेंद्र प्रसाद, राधाकृष्णन, एपीजे अब्दुल कलाम, प्रणब मुखर्जी जैसे विद्वानों ने बढ़ाया है, उसके लिए चयन मुझे जिम्मेदारी का अहसास कराता है। यह बहुत भावुक क्षण है। आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है। इस मौसम में मुझे बचपन का अपना वो गांव याद आता है। मिट्टी का घर था, कच्ची दीवारें थीं, फूस की छत के नीचे खड़े होकर हम भाई-बहन सोचते थे कि बारिश कब बंद होगी। कितने ऐसे रामनाथ होंगे जो खेती कर रहे होंगे, बारिश में भीग रहे होंगे, जीवन के लिए संघर्ष कर रहे होंगे। आज परौंख गांव का कोविंद उन्हीं का प्रतिनिधि बनकर राष्ट्रपति भवन जा रहा है। इस पद पर चुना जाना मेरा लक्ष्य नहीं था, मैंने कभी इस बारे में सोचा तक नहीं था। देश के लिए अथक सेवा भाव मुझे यहां तक लाया है। संविधान की रक्षा करना और उसकी मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्य होगा। मैं राष्ट्र की सेवा में निरंतर लगा रहूंगा। देश के लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं।”
कोविंद जी पर संविधान की रक्षा का जिम्मा : मीरा कुमार
मीरा कुमार ने कहा, मैं सम्मानीय कोविंद जी को भारत के राष्ट्र चुने जाने पर बधाई देती हूं। कठिन समय में उन पर संविधान की रक्षा का दायित्व आया है। सोनिया गांधी और देश के नागरिकों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरा उत्साहवर्धन किया। जिस विचारधारा की लड़ाई के लिए मैं इस चुनाव में खड़ी हुई, वो आज 20 जुलाई 2017 के बाद भी जारी रहेगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई ऊँचाइयों को छुएगा।