देहरादून: गुरुवार की सुबह से ही उत्तराखंड के मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। मौैसम के करवट बदलने से जहां पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है तो वही मैदानी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है। इसके साथ ही समूचे प्रदेश में ठंड ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। जिससे अब मैदानी क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वही मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की सुबह भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई। वही इसी के साथ कई क्षेत्रों में ओले गिर सकते हैं।बता दें कि बीती गुरुवार को मसूरी व आसपास के इलाकों में रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, शहादत की खबर सुनते ही परिवार में पसरा मातम
आज सुबह भी करीब 5:00 बजे मसूरी में तेज बारिश हुई, उसके बाद से लगातार रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है। जिससे इस बारिश और बर्फबारी ने समूचे उत्तराखंड को शीतलहर की चपेट में ले लिया है। वही संभावना जताई जा रही है कि जिस तेजी से नगर में पारा लुढ़क रहा है बर्फबारी हो सकती है। दोपहर में फिर अधिकतर क्षेत्रों में करीब एक घंटे तक बूंदाबांदी होती रही। इस बीच कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओले गिरने का अनुमान है। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में ओले गिरने के साथ ही तेज झक्कड़ भी आ सकता है।