रेलवे कर्मी ने चिकन खाने को एक सप्ताह की छुट्टी मांगी
कोरबा
आपने तबीयत खराब होने, विवाह, परिजनों की बीमारी या फिर अन्य किसी काम के लिए किसी को छुट्टी लेते सुना होगा। लेकिन क्या आपने किसी व्यक्ति को चिकन खाने के लिए छुट्टी मांगते सुना है? एक रेलवे कर्मचारी ने चिकन खाने के लिए सात दिन के अवकाश का आवेदन दिया है। यह आवेदन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा की वजह बना हुआ है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पदस्थ पंकज राज गोंड ने कोरबा स्टेशन मास्टर को आवेदन दे कर चिकन खाने के लिए सात दिन के अवकाश की मांग की है। आवेदन पत्र के मुताबिक रेलवे विभाग के दीपका रेलवे साइडिंग में पदस्थ पंकज राज गोड का है। वह दीपका रेलवे साइडिंग में टीए-2 के पद पर कार्यरत हैं। उसने अपने आवेदन में लिख है कि महोदय से निवेदन है कि अगले महीने से सावन का महीना शुरू होने वाला है। सावन के कारण घर में चिकन नहीं बनेगा। चिकन नहीं खाने की वजह से मेरे शरीर में कमजोरी आ जाएगी। जिसकी वजह से दीपका साइडिंग में 24 घंटे कार्य करना कठिन हो जाएगा। इस लिए महोदय से निवेदन है कि मुझे चिकन खाने के लिए 20 जून 2017 से 27 जून 2017 तक की छुट्टी देने की कृपा करें। ताकि इन सात दिनों में भरपूर चिकन खाकर स्वास्थ्य अर्जित कर सकूं ताकि सावन के माह में अपनी डय़ूटी जिम्मेदारी से कर सकूं। इस अजीबोगरीब आवेदन को स्टेशन मास्टर ने स्वीकार किया या नहीं यह तो नहीं पता, पर इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।