हार के बाद राहुल गांधी का पहला अमेठी दौरा, कदम रखने से पहले ही शुरू हुआ पोस्टर वॉर
अमेठी: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद और कांग्रेस पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी आज पहली बार अमेठी दौरे पर हैं। इस दौरान वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनका हला भी जानेंगे। जिसके बाद वह चुनाव नतीजों की भी समीक्षा करेंगे। राहुल गौरीगंज के एक इंस्टीट्यूट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव में हुई हार की समीक्षा करेंगे। लेकिन हार के बाद राहुल का अमेठी में कदम रखने से पहले ही पोस्टर वार शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई राज्यों के राज्यपाल
बता दें कि राहुल गांधी के अमेठी पहुंचने से पहले ही संजय गांधी अस्पताल के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर लगाकर राहुल गांधी से जवाब मांगा गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि ‘न्याय दो, न्याय दो, मेरे परिवार को न्याय दो, दोषियों को सजा दो’ इस अस्पताल में जिंदगी बचाई नहीं, गंवाई जाती है” पीड़ित परिवार। आपको बता दें कि राहुल गांधी संजय गांधी अस्पताल के ट्रस्टी हैं।