वेब स्टोरी

NEWS : राहुल द्रविड़ नहीं होंगे टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने लिया बड़ा फैसला | Nation One

NEWS : बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया है। बीसीसीआई ने अचानक राहुल द्रविड़ को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के हेड कोच से हटा दिया है। अब इस सीरीज के लिए सितांशु कोटक को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया है।

इतना ही नहीं अब कोचिंग स्टाफ भी नया होगा। बीसीसीआई का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है। राहुल द्रविड़ का कॉन्‍ट्रैक्‍ट वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 तक था, लेकिन उसे बढ़ा दिया गया था। द्रविड़ के मार्गदर्शन में ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है। हालांकि अब वह वनडे सीरीज में हेड कोच नहीं होंगे।

NEWS : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से दूरी

क्रिकबज वेबसाइट के अनुसार राहुल द्रविड़ पूरी तरह से टेस्ट सीरीज पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से दूरी बनाई है। बीसीसीआई ने उनकी बात मानते हुए सितांशु कोटक को नया हेड कोच बनाया है।

ऐसे में हर बार द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण भी वनडे सीरीज में हेड कोच की जिम्‍मदारी नहीं संभालेंगे। नए कोचिंग स्टाफ में पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा फील्डिंग कोच और राजीब दत्त गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे।

NEWS : भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज 17 दिसंबर से

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे। वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसमें राहुल द्रविड़ एक बार फिर से हेड कोच की भूमिका में होंगे।

NEWS : साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर नजर

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का पूरा फोकस पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी जमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने पर है। इसी वजह से बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को वनडे सीरीज से हटाया है।

दरअसल, साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इस टेस्‍ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा भी साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं।

Also Read : NEWS : रतन टाटा को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed