News : ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान, पुंछ में भीषण गोलीबारी – 15 नागरिकों की मौत, कई घायल
News : भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जोरदार गोलीबारी कर दी, जिसमें अब तक 15 नागरिकों की जान जा चुकी है और 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हमले ने सीमावर्ती इलाकों में डर और दहशत का माहौल बना दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने अचानक भारी गोला-बारी शुरू की, जिसमें एक गुरुद्वारा, एक मस्जिद और कई रिहायशी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई बच्चों और महिलाओं को भी निशाना बनाया गया, जिससे जनहानि और भी गंभीर हो गई। पाकिस्तान की इस बौखलाहट की वजह माना जा रहा है भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जिसके तहत आतंकवादी लॉन्चपैड्स और ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ भी शामिल थे।