वेब स्टोरी

Maharashtra: मैगी बनी जान की दुश्मन, जहर से भरे टमाटर की बना डाली मैगी, हुई मौत, जानें पूरा मामला | Nation One

Maharashtra:महाराष्ट्र के मुंबई से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। देखा जाए तो एक महिला खुद की ही जान गवा बैठी ।

दरअसल, मुंबई में एक 35-वर्षीय महिला ने गलती से ज़हर लगा टमाटर मैगी में डालकर खाया औऱ मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, महिला ने चूहों को मारने के लिए टमाटर पर जहर का लेप लगाया था । इस घटना के समय घर पर कोई नहीं था । हालांकि तबीयत बिगड़ने पर महिला को अस्पताल पहुंचाया गया था।

Maharashtra: क्या था मामला ?

बता दें कि मुंबई के मलाड इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला रेखा देवी निषाद मार्वे रोड पर पास्कल बाड़ी में अपने पति और देवर के साथ रहती थी।

पुलिस को दिए बयान में बताया गया कि 20 जुलाई को उसके पति और देवर काम पर चले गए थे।

जिसके बाद उसे भूख लगी और उसने फटाफट तैयार होने वाली मैगी बना ली। लेकिन वह मैगी महिला की जान की दुश्मन बन गई ।

दरअसल मैगी बनाते वक्त महिला ने वही टमाटर इस्तमाल किया जिसपर चूहों को मारने के लिए जहर लगा हुआ था और तबीयत खराब हो गई।

Maharashtra: पुलिस ने कहा कुछ ऐसा

बताया जा रहा है कि तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर रेखा के पति उसे शताब्दी अस्पताल में ले गए। एक हफ्ते तक इलाज चला परन्तु महिला की मौत हो गई।

इसे भी पढे़ - Rakhi Sawant Funny Video: राखी सावंत हो गई ‘डॉक्टर राखी सावंत’,एक्ट्रेस ने डिग्री फ्लॉन्ट करते हुए दी जानकारी | Nation One

मलवानी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शेखर भालेराव ने कहा कि महिला के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने वहा जाकर उसके बयान दर्ज किए थे।

जिसमें महिला ने किसी भी तरह की गड़बड़ी के बारे में नहीं बताया। हालांकि परिजनों द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई । और हादसे में मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

You Might Also Like

Facebook Feed