वेब स्टोरी

Bihar : शराबबंदी के बीच नशे में धुत्त पड़ी मिली युवती | Nation One
Bihar : 2016 में बिहार सरकार ने शराब पर पाबंदी लगाई थी। कहने को बिहार में शराब नहीं मिलती। मगर इसके बावजूद बिहार में शराबियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। आलम ये है कि ना सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी शराब के नशे में धुत सड़क पर हंगामा मचाते दिखाई देती है। इसका उदाहरण हाल ही में बक्सर की सड़कों पर नजर आया, जब 18-19 साल की एक लड़की नशे में सड़क पर पड़ी मिली। Bihar : अक्सर नशा करती है युवती बिहार के बक्सर से महिला का वीडियो सामने आया है। यहां मौजूद अंबेडकर चौक पर एक युवती को नशे की हालत में देखा गया। युवती की उम्र 18-19 साल के आसपास बताई जा रही है। युवती शराब के नशे में पूरी तरह टल्ली होकर बीच सड़क पर पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब युवती नशे में दिखाई दी है। इससे पहले भी उसे कई बार नशा करते देखा गया है। हालांकि इस बार युवती ने इतनी शराब पी ली कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। ऐसे में चौक पर मौजूद लोग युवती को पकड़ कर सड़क के किनारे ले गए और पुलिस को मौके की जानकारी दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर पहुंची पुलिस युवती को हाथ पकड़ कर गाड़ी में बिठाती है। इस दौरान युवती ठीक से बोल भी नहीं पा रही है। महिला पुलिस के पूछने पर युवती कहती है कि हां दारू पी रखी है, बिहार में मिलती है दारू…। बक्सर पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

Bihar : युवाओं को लगी नशे की लत

बता दें कि बक्सर में शराबबंदी का प्रभाव ना के बराबर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबेडकर चौक के अलावा आसपास का बड़ा इलाका नशे की चपेट में आ चुका है। खासकर युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। नशे की आदत लगने के बाद कई लोग चोरी-चकारी पर भी उतर गए हैं। इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस नशेड़ियों और नशे के सौदागरों को पकड़ने का अभियान शुरू करे तो इस समस्या पर शिकंजा कसा जा सकता है।

You Might Also Like

Facebook Feed