प्रियंका चौपड़ा के पति निक को एक्स बॉयफ्रेड ने दी यह सलाह, देखिए वीडियो
मुबंई: कॉफी विद करण के एपिसोड में शाहिद कपूर अपने भाई ईशान खट्टर के साथ शो में नजर आएंगे। यह पहली बार होगा कि ईशान खट्टर कॉफी विद करण में दिखेंगे। शो का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है और इसमें शाहिद और ईशान का ब्रोमेंस देखने लायक है।
Potato. Pot-AH-to. What's in a (caller) name?#KoffeeWithKaran #KoffeeWithShahid #KoffeeWithIshaan pic.twitter.com/Il3hE2To5l
— Star World (@StarWorldIndia) January 6, 2019
करण ने जब शाहिद से पूछा कि वह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के नवविवाहित जोड़े को क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने बिना रुके कहा कि वह निक से कहना चाहेंगे कि वह कभी भी इस रिश्ते से बैकआउट नहीं करें, क्योंकि अभी वह जिसके साथ हैं वह पूरी तरह से देसी गर्ल है। यह कहते हुए शाहिद ने कैमरा की तरफ आंख मारी। बता दें कि एक वक्त पर शाहिद और प्रियंका की डेटिंग और रिलेशनशिप की खबरें खूब वायरल हुआ करती थीं।