प्रयागराज: विनायक सिटी सेंटर में बम की सूचना से हड़कंप, कराया गया खाली | Nation One
प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित पीवीआर और मुट्ठीगंज के गौतम सिनेमा हॉल में दिन में बम होने की सूचना पर पुलिस अफसरों की नींद उड़ गई। आननफानन में कई थानों की पुलिस, बम निरोधक दस्ता समेत कई टीमें पहुंचीं। पीवीआर और गौतम सिनेमा हॉल को खाली करा दिया गया। करीब तीन घंटे जांच पड़ताल की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीमें वापस लौट गईं। अब सूचना देने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पीवीआर और मुट्ठीगंज क्षेत्र के कटघर स्थित गौतम सिनेमा हॉल में बम रखा हुआ है, जो कुछ ही देर में फटेगा। यह जानकारी मिलते ही वायरलेस सेट घनघनाने लगे। पलभर में पीवीआर पर एसपी सिटी, कई सीओ और थानों की फोर्स, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, फायर बिग्रेड आदि टीमें पहुंचीं।
पीवीआर की तरफ आने वाले मार्ग को सील कर दिया गया। लोगों की आवाजाही रोक दी गई। पीवीआर को आननफानन में खाली करा दिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम भीतर दाखिल हुई। उधर, गौतम सिनेमा हॉल में भी यही हुआ। यहां भी कई थानों की पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचा था। 2:30 बजे टीमें जांच पड़ताल कर बाहर निकलीं। हालांकि, पीवीआर और गौतम सिनेमा हॉल में कुछ नहीं मिला।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी ने शरारत वश बम होने की सूचना दी थी। जिस पर जांच पड़ताल की गई। लेकिन कुछ नहीं मिला। पीवीआर और गौतम सिनेमा हॉल को खोलने के लिए कह दिया गया है। साथ ही फर्जी सूचना देने वाले के बारे में पता लगाकर उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।