योगी सरकार के विरोध में लगाए पोस्टर, पुलिस ने सपाईयों को किया गिरफ्तार | Nation One

खबर प्रयागराज के सिविल लाइन से है जहां पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के चार वर्ष के कार्यों को नकारते हुए सुभाष चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने पोस्टर के माध्यम से भी सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी झड़प हुई। पुलिस सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई।

हालांकि शाम को सभी को छोड़ दिया गया। सपा युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव की अगुवाई में सुभाष चौराहे पर पहुंचे कार्यकर्ता किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी समेत अनेक मुद्दों पर आधारित पोस्टर लगाने लगे।

इसके माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर से मुकदमा वापस लिए जाने तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एफआईआर लिखे जाने के प्रति भी विरोध दर्ज कराया। इस तरह से पोस्टर चस्पा करने से वहां पहले से मौजूद पुलिस भी हरकत में आ गई और कार्यकर्ताओं को रोकने लगी। पुलिस ने पोस्टर फाड़ दिए।

इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और संदीप यादव, मुशीर अहमद, जय शंकर रावत, अरुण यादव, सागर निषाद, शिवा केसरवानी, जय सिंह यादव को पुलिस लाइन ले गई। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी