Politics : गालियां खाते-खाते ‘गाली प्रूफ’ बन गया हूं…’, PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना | Nation One 

Politics : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां तक मोदी की बात है तो पिछले 24 साल से लगातार गालियां खाने के बाद मैं ‘गाली प्रूफ’ बन गया हूं. चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्तिगत हमलों पर पीएम मोदी ने कहा, किसने मुझे ‘मौत का सौदागर’ और ‘गंदी नाली का कीड़ा’ कहा?

एक बार फिर ओडिशा में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, सरकार बदल रही है. मैंने कहा है कि वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे.

Politics : कलकत्ता HC के आदेश पर PM मोदी

इसके अलावा मुसलमानों के लिए ओबीसी कोटा पर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश और उसके बाद ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया को लेकर मोदी ने कहा कि जब कोर्ट का फैसला आया तब ही साफ हो गया था कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था. लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए, अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत से लेकर न्यायपालिका पर ममता की टिप्पणी, सीएम नवीन पटनायक के साथ उनके रिश्ते, कश्मीर में उच्च मतदान और बहुत कुछ, लोक कल्याण मार्ग के लॉन तक पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में टीएमसी पार्टी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इस बार भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य पश्चिम बंगाल रहने वाला है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता मिल रही है.

मोदी ने कहा, ‘आपने ‘आखिरी दौर’ शब्द का इस्तेमाल किया, मैं इसमें बहुत सारी चीजें देख सकता हूं. एक तो यह संकेत देता है कि हमारा नया युग शुरू होगा. दूसरा, जो लोग सपने देख रहे थे और बड़े-बड़े वादे कर रहे थे, यह होगा उनका ‘आखिरी दौर’ भी ‘चुनाव का आखिरी दौर नहीं है, उनकी स्थितियों का भी आखिरी दौर है’.

Also Read : Politics : हरियाणा में बाबा बागेश्वर पर AAP प्रत्याशी की टिप्पणी से मचा बवाल, संत समाज भड़का | Nation One