Politics : राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस समय सीबीआई पूछताछ कर रही है, इस बीच आम आदमी पार्टी की ओर से बड़ा दावा किया जा रहा है, कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले आज ही आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं। मामले में सीएम से करीब तीन घंटे से अधिक समय से सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन चल रही है। इसके साथ ही AAP का ये भी दावा है कि पुलिस ने 32 विधायकों और 70 पार्षदों को अरेस्ट कर लिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली की आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका सता रही है। इस बारे में बात करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है, खबर ये भी है कि आम आदमी पार्टी के सांसद, नेताओं मंत्रियों को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
Politics : शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में गिरफ्तार
इस बीच आम आदमी पार्टी के तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेताओं की 5 बजे अहम बैठक होने वाली है। दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है।
इससे पहले सीबीआई की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जो सवाल पूछेंगे हम उसका जवाब देने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही भाजपा पर आरोप लगते हुए केजरीवाल ने कहा, भाजपा के लोग तो कह रहे हैं, भाजपा वाले सीबीआई को कंट्रोल करते हैं।”
इस बीच, केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के अलावा लगभग पूरी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं।
आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है और किसी अनजान जगह पर लेके जा रही है… ये तानाशाही की तरह है।”
Also Read : Politics : CBI के समन पर बोले – अरविंद केजरीवाल, जांच एजेंसियां कर रही लोगों को टॉर्चर | Nation One