पुलिस होली के त्यौहार में रही व्यस्त, चोर लूटने में रहे मस्त
पुलिस होली के त्यौहार में रही व्यस्त, चोर लूटने में रहे मस्त, जी हां ये कोई स्लोगन नहीं बल्कि हकीकत है। एक ओर जहां सभी होली के त्योहार को मनाने में व्यस्त रहे तो वहीं दूसरी ओर यूपी के अमेठी में चोरों ने अपना कारनामा करते हुए, गौरीगंज थाना क्षेत्र के कौहार में जनता इंटर कॉलेज व राम कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के कमरों का ताला तोड़कर वहां रखे कीमती सामान लेकर चले गए। चोरी का कोई सबूत न रहे इसलिये चोरों ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया। चोरी की घटना की जानकारी सुबह हुई।
कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एच एल यादव ने बताया कि चोरी किये गये इलेक्ट्रॉनिक सामान व बैट्री की कीमत लगभग दो लाख है। चोरी की घटना पर जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया स्कूल प्रांगण में संचालित दो सोलर लाइट की बैटरी भी चोरों ने गायब कर दी। उन्होंने कहा स्कूल में चोरी से संबंधित प्रार्थना पत्र गौरीगंज के थाने में लिखित तहरीर दे दी गयी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट