हरिद्वार वन प्रभाग की चिड़ियापुर रेंज को बड़ी कामयाबी मिली है। रेंज के लिए सिरदर्द बने वॉन्टेड लकड़ी तस्कर को वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीती 4 फरवरी को चिड़ियापुर रेंज की कोटा वाली बीट में तस्करों ने खैर के छह हरे-भरे पेड़ों पर आरी चला दी थी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्कर को पकड़ने का काफी प्रयास किया। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी। जांच के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि राशिद नाम का एक इस तस्करी में शामिल था।
इससे पूर्व भी आरोपी ने क्षेत्र में कई बार लकड़ी तस्करी के काम को अंजाम दिया था। वहीं बाद मंगलवार को क्षेत्राधिकारी को मुखबिर ने सूचना दी की रेंज के गेंडीखाता स्थित जंगल में कुछ लोग पेड़ काटने की योजना बना रहे हैं। इस पर क्षेत्राधिकारी ने टीम को मौके पर भेजा तो आरोपी वहां से भागने में सफल हो गए। लेकिन वन विभाग की टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गेंडी खाता के समीप गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने लकड़ी तस्करी करने की बात कबूली
पूछताछ में आरोपी ने लकड़ी तस्करी करने की बात कबूल की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राशिद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी लहरपुर जिला बिजनौर बताया। क्षेत्राधिकारी चिड़ियापुर केएस भंडारी ने बताया कि आरोपी ने पूर्व में भी लकड़ी तस्करी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।