पुलिस द्वारा मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह, पुलिस ने उठाए कुछ बड़े कदम
द्वाराहाट में आज बाइक में बिना हेलमेट न चलने के लिए थाना द्वाराहाट द्वारा 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसमे सभी थाना द्वाराहाट के सिपाही और युवा वर्ग ने द्वाराहाट के आसपास बाइक पर पोस्टर चस्पा कर रैली निकाली। रैली में बताया गया कि आपकी जिंदगी आपका जीवन अमूल्य है। इसके साथ खिलवाड़ न किया जाए और नियमों का पालन करते हुए बाइक और वाहन चलायें।
थाना द्वाराहाट के थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने रैली को रवाना किया। रैली के दौरान एक बात देखने को मिली कि जिन युवाओं को जागरूक करने और जिनके सुरक्षा के लिए ये रैली निकाली गयी थी, वही युवा रैली के बिच 3 सवारी बिठाकर और बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे। जब इस बारे में थाना प्रभारी से बात की गयी तो उनका कहना था कि आज रैली निकाल कर जागरूक किया गया है। अगर इसके बाद भी युवा इस प्रकार अपने जीवन और नियमों के साथ खिलवाड़ करेंगे तो उसे अर्थ दंड देना होगा। साथ ही 3 महीने के लिए अपना लाइसेंस भी पुलिस के पास जमा करना होगा। थाना प्रभारी ने युवा वर्ग के साथ-साथ उनके अभिवाहकों से भी अपील की, कि ये जिंदगी अमूल्य है इसे जाया न होने दें। आपकी एक हलकी सी चूक आपको बड़ा नुकसान पंहुचा सकती है।