PM मोदी का गुरुवार को वाराणसी दौरा, 2100 करोड़ की 27 परियोजनाओं की देंगे सौगात | Nation One
यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) के पहले पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यूपी की जनता की झोली सौगातों से भर रहें हैं। गुरुवार को दूसरे दौरे पर वाराणसी आ रहे PM Modi वाराणसी के पिंडरा विधानसभा के करखियांव में जनसभा के दौरान लगभग 21 सौ करोड़ की 27 परियोजनाएं सौंपेंगे।
इसमें 5 का शिलान्यास तो 22 का लोकार्पण करेंगे। 13 दिसंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर आए पीएम मोदी ने लगभग 8 सौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार विश्वनाथ धाम की सौगात शिवभक्तों को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दी थी।
पीएम नरेन्द्र मोदी अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी (खतौनी) जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को दोपहर करीब साढे 12 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वााराणसी पहुंचेंगे। वह लगभग ढाई घंटा रहेंगे। इस दौरान काशी को अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें किसानों की अधिक भागीदारी होगी। बनारस से ही देश भर के लिए डेरी मार्क भी लांच करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी (खतौनी) जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा।
इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
1-बनास काशी संकुल -करखियांव – 475 करोड़ की नींव रखेंगे।
2-मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य – 412.53 करोड़।
3- वाराणसी -भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन ( 8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण- 269 .10 करोड़।
4-दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयत्र, रामनगर बायो गैस पावर उत्पादन केंद्र -19 करोड़।
5- आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्यापैथिक मेडिकल कालेज- 49.99 करोड़।