PM Modi का Lakshadweep दौरा, Maldives और India के बीच शुरू हुआ विवाद !
मंगलवार, 2 जनवरी को नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया । समुद्र किनारे टहलते और समय बिताते कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करी ।
प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप का प्रचार भी किया लिखा कि घुमक्कड़ों को लक्षद्वीप जाना चाहिए ।
इसके बाद मालदीप के कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धावा बोल दिया । जिसके बाद सोशल मीडिया में इस एक टिप्पणी पर बवाल कटा हुआ है ।
आईए आपको पूरे विवाद के बारे में विस्तार से बताते हैं :
दरअसल मंगलवार, 2 जनवरी को नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया । समुद्र किनारे टहलते और समय बिताते कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करी । प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप का प्रचार भी किया लिखा कि घुमक्कड़ों को लक्षद्वीप जाना चाहिए ।
इस पर मालदीव की एक मंत्री ने अपना ही तुर्रा जोड़ दिया, कि भारत के तट मालदीव के समुद्री तटों के सामने कुछ नहीं हैं । अब इस एक टिप्पणी से बवाल कटा हुआ है ।
क्या ऐक्टर, क्या क्रिकेटर – सब इस बयान की आलोचना कर रहे हैं । यहां तक कि मालदीव की अंदरूनी राजनीति भी हिली हुई है ।
अभी तक मालदीव की कोई बात भी नहीं हुई थी । प्रधानमंत्री ने मालदीव का नाम ही नहीं लिया था । लेकिन PM मोदी की पोस्ट के तुरंत बाद मालदीव के कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने भारत और ख़ासकर प्रधानमंत्री मोदी पर धावा बोल दिया ।
इन लोगों में मालदीव की युवा अधिकार, सूचना और कला उप-मंत्री मरियम शिउना भी थीं । उन्होंने PM नरेंद्र मोदी के पोस्ट के कॉमेंट में लिख दिया की – क्या जोकर है इजराइल के कटपुतली गोताखोर लाईव जैकेट के साथ।
जैसे ही जनता की नज़र इस कॉमेंट पर पड़ी, शिउना ने पोस्ट को डिलीट कर दिया ।
मालदीव के पूर्व-राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने शिउना की टिप्पणी की निंदा की । मालदीव सरकार ने भारत के खिलाफ टिप्पणी करने वाले तीनों मंत्रियों – मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को सस्पेंड कर दिया है ।
इसके अलावा एक ने कहा कि जब से मालदीव के मंत्री ने भारत का अपमान किया है तब से 8166 होटल बुकिंग और करीब 2500 फ्लाइट टिकट कैंसल हो चुके हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
PM के इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और भारत में मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना शुरू हो गई। फिर क्या था मालदीव के मंत्रियों को मिर्ची लग गई और भारत विरोधी बयान दे दिया।
उनके बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड हो रहा है। लोग मालदीव को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।